देवाल के घेस में पहली बार बीडीसी बैठक हुई , ज्वलंत मुद्दे छाए रहे
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 दिसम्बर 2022)
देवाल। देवाल बीडी सी बैठक में पहली बार देश के अंतिम गांव घेस गांव में होने से पंचायत प्रतिनिधियों ने एक अच्छी पहल बताया है। स्वास्थ्य व वन विभाग के ्अधिकरियो के बैठक में नहीं पहुंचने पर उनके स्थान पर आए प्रतिनिधि को प्रमुख ने सदन से बाहर किया ।
क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू की अध्यक्षता में हुई बैठक में आरडब्लूडी, लघु सिंचाई, सिंचाई, स्वास्थ्य, पशुपालन, भूमि संरक्षण, जल निगम, जल संस्थान, कृषि, उघान,पीएमजीएसवाई, लोनिवि, मत्स्य पालन, शिक्षा, राशन,के मुद्दे छाए रहे।
क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने कहां कि पहली बार गांव घेस में बीबीसी बैठक कराने का उद्देश्य गांव को विकास से जोड़ना है। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रवेश से पहले ममद घेस की महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों का तिलक लगा कर मांगलिक गीतों से स्वागत किया।
जनप्रतिनिधी ने कहा कि हर गांव में जल मिशन हर घर नल जल की लाइन आधी अधूरी बनी है, नलो पर पानी नहीं मिलने को लेकर प्रधानों ने हो हल्ला किया। पलवरा, तोरती हाई स्कूल,सवाड स्कूल में अध्यापक नियुक्त करने की मांग, वलाण, ल्वाणी, सड़क निर्माण, देवसारी सड़क चार माह से बंद है। बैठक के बाहर स्वयं सेवी संस्था की महिलाओं ने स्थानीय जैविक सब्जियां, रामदाना, चौलाई, फाफर, आलू, राजमा, मडूवा, के अलावा जड़ी बूटियों के स्टाल लगाए हैं । जनप्रतिनिधी ने खुब खरीददारी की। वही समाज कल्याण विभाग ने कैम्प लगा ।
बैठक में राइका घेस के 14 छात्रों ने बीबीसी बैठक में बैठ कर पहली बार सदन की कार्रवाई देखी।
बैठक में प्रमुख दर्शन दानू, जिपंस आशा धपोला, जेष्ठ प्रमुख संगीत देवी, कनिष्ठ हीरा सिंह, क्षेपंस पान सिंह गडिया,सीमा देवी, प्रधान यशोदा बिष्ट,सुनिता तिवारी, बख्तावर सिंह, मनोज मिश्रा, प्रदुम्न सिंह,दीलमणी जोशी, दिलवर रावत, जिला कृषि अधिकारी वीपी मोर्या, बीडीओ अशोक शर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, डीएलएम गोपाल सिंह बिष्ट, आदि मौजूद थे।