भगवानपुर एसडीएम वैभव गुप्ता ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम के साथ 8 गन्ना कोल्हुओं को किया सीज

भगवानपुर।  ( आयुष गुप्ता ) एसडीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ आज इकबालपुर व जहाजगढ़

The post भगवानपुर एसडीएम वैभव गुप्ता ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम के साथ 8 गन्ना कोल्हुओं को किया सीज appeared first on uttarakhandupdate.

Shareभगवानपुर।  ( आयुष गुप्ता ) एसडीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ आज इकबालपुर व जहाजगढ़ के समीप करीब 8 कोल्हूओं को प्लास्टिक व जूते-चप्पल जलाकर प्रदूषण फैलाए जाने पर सील कर दिया। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि इन सभी कोल्हूओं में प्लास्टिक कचरा जलाकर गुड बनाया जा रहा था। जिससे आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना

पड़ रहा था। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जिस पर आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. सुभाष कुमार पंवार, डाॅ. अजीत, नायब तहसीलदार अनिल कांबोज, कानूनगो सोमपाल सिंह के साथ मिलकर छापेमारी की गई। जिसमें आठ कोल्हूओं में प्लास्टिक जलाकर गुड़ बनाते पकड़ा गया। टीम ने इन्हें सील कर दिया। विभागीय टीम द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।
ShareThe post भगवानपुर एसडीएम वैभव गुप्ता ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम के साथ 8 गन्ना कोल्हुओं को किया सीज appeared first on uttarakhandupdate.

About Author

You may have missed

Share