पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी की 15 बाइकों समेत 5 गिरफ्तार, एक फरार

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 नवंबर 2022)
काशीपुर: कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की 15 बाइकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया है।
आज देर शाम यहां पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी के संबंध में एसएसपी के निर्देश पर गहन जांच की जा रही थी। कोतवाल मनोज रतूड़ी के निर्देशन पर गठित पुलिस टीम के प्रभारी नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल के द्वारा बीते रोज वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल को रुकवाया तो चालक के द्वारा तेजी से ब्रेक मारकर वाहन को उल्टी दिशा में ले जाने का प्रयास किया गया जिससे वह अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गया बाइक पर उस समय तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उनके पास मौजूद बाइक थाना कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मु०एफआईआर नम्बर 684 / 2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित हीरो मोटर साईकिल पाया गया।
अब पुलिस ने तीनों अभियुक्तों से विस्तार से पूछताछ की तो एक बड़े वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर अक्सर सण्डे बाजार व जहाँ जहाँ साप्ताहिक बाजार लगता है वहाँ से बाइकों की चोरी करते हैं। ये लोग अधिकतर होण्डा कम्पनी की मोटर साईकिल चोरी करते हैं। चोरी के बाद मोटर साईकिलों को छिपा देते हैं और मौका देखकर मोटर साईकिलों को छोटे छोटे – पार्टसों में खोल देते हैं और उनके पार्ट्स को महंगे दामों पर बेच देते हैं।
चोरी की मोटरसाइकिलों को आस-पास के क्षेत्रों में डिमाण्ड के अनुसार मोटर साईकिलें सप्लाई करते हैं। अभियुक्तों की ने पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों की निशानदेही पर छापेमारी की तथा 13 मोटर साईकिलें विभिन्न कम्पनियों व एक मोटर साईकिल कटी हुयी कुल 14 मोटर साईकिलें बरामद हुयी।
बरामद बाइकों में से तीन मोटर साईकिलें कोतवाली काशीपुर के अभियोगों से सम्बन्धित व एक मोटर साईकिल थाना आईटीआई से सम्बन्धित है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर वाहन चोर है पहले भी कई बार चोरी आदि अपराधों में जेल जा चुके है। ये सभी अभियुक्त लम्बे समय से गिरोह बनाकर काशीपुर, कुण्डा आईटीआई जसपुर बाजपुर आदि क्षेत्रों से आम रास्तें दुकान, हॉट बाजार में खड़ी मोटर साईकिल चोरी कर उसे अपने गैंग के मोटर मकैनिक साथियों की मदद से कटवाकर धन-अर्जन कर आपस में पैसे का बटवारा करते थे। अभियुक्त गणों ने पूछने पर बताया कि वह अधिकतर हीरों कम्पनी की स्प्लेण्डर गाडियों को निशाना बनाते थे क्योकि इसका लॉक आसानी से टूट जाता है। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली काशीपुर व अन्य थानों में भी मामले दर्ज है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त लखविंदर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी सुल्तानपुर पट्टी, नईम उर्फ अरसी पुत्र यामीन निवासी फसियापुरा, मेहर आलम पुत्र खुर्शीद आलम निवासी महुआखेड़ागंज, शिवम पुत्र हरचरण सिंह फसियापुरा, अमन पुत्र राजेंद्र निवासी धनपुरा कुंडेश्वरी आदि है। जबकि पंकज गौतम पुत्र राय सिंह निवासी फिरोजपुर कुंडेश्वरी फरार है।