दो वाहनों की आपसी भिड़ंत में बाइक सवार घायल…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 नवंबर 2025)
चमोली
बद्रीनाथ हाइवे पीपलकोटी उदय पैलेस के पास बाइक व टाटा सुमो वाहन की जबरदस्त भिड़ंत,एक युवक घायल। चौकी पीपलकोटी से पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुँचा और घायल व्यक्ति को बिना देर किए विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी पहुँचाया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायल की पहचान मोहित रावत पुत्र वीर सिंह रावत निवासी ग्राम गोपेश्वर के रूप में हुई, जो पाखी से चमोली की ओर जा रहा था।