राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार ने की । कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा चौधरी ने किया  । कार्यक्रम में डॉ शोभा रावत ने गीता का पाठ कर धार्मिक समभाव का परिचय दिया। डॉ मानसी वत्स ने बाइबल का पाठ किया, शाहिस्ता अंसारी ने कुरान का पाठ किया तथा डॉ तनु मित्तल ने गुरुवाणी का पाठ किया । प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने गांधी जी के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता को बताया। सर्वधर्म समभाव के महात्मा गांधी जी के वक्तव्य की आज के संदर्भ में विवेचना की। छात्र हिमांशु रावत एवं अंशिका भंडारी ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
प्रो एमडी कुशवाहा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर परिचय दिया और कविता के माध्यम से अपनी बातों को रखा। तुम हो गए शहीद स्व रचित कविता का वाचन किया।  डॉ अभिषेक गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ डीएस नेगी ने गांधी दर्शन पर प्रकाश डालते हुए गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सफर को बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि अपने कार्यो को ईमानदारी से संपादित करना ही सच्चा गांधीवाद हैं । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रीय अभियान का संचालन 16 सितंबर से किया जा रहा था रविवार को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का समापन भी किया गया।

About Author

You may have missed

Share