जोशीमठ: थैंग मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 फरवरी 2023)

जोशीमठ। जोशीमठ के थैंग गांव की सड़क पर एक बोलेरो गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है । बताया जा रहा है कि गाड़ी किसी विवाह समारोह की थी ।


दुर्घटना के बाद 108 एम्बुलेंस घायलों को लेने दौड़ी 108 एम्बुलेंस का दुर्घटना स्थल से पहले ही एक्सेल टूटने से खुद घायल हो गयी ।


तब आनन फानन में दूसरी एम्बुलेंस बुलानी पड़ी । कुछ घायल अन्य साधनों से जोशीमठ सामुदायिक असपताल पहुंचाए गए ।
घायलों का उपचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है जोशीमठ विकासखंड के किमाणा गांव से बारातियों से भरी मैक्स वाहन थैंग गांव से ठीक नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 8 महिलाएं और 4 पुरुष सवार थे, सभी लोग गंभीर घायल है।

इस दौरान व्यवस्था ना होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी काटा। उपचार के दौरान 1 पुरुष और 1 महिला की मौत हो गयी अभी भी कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

About Author

You may have missed

Share