जोशीमठ : वाहन दुर्घटना ग्रस्त, कार में 4 लोग थे सवार,
जोशीमठ के समीप जीरो बैंड का है मामला, जोशीमठ से चांई जाते वक्त जीरो बैंड में हुआ हादसा, हादसे में 3 व्यक्ति घायल व 01 व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है, एसडीआरएफ आईटीबीपी पुलिस मौके पर, घायलों को सीएचसी जोशीमठ लाया गया है।