गुजरात के 28 श्रद्धालुओं को लेकर कुंजापुरी दर्शन के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 नवंबर 2025)

टिहरी: गुजरात से उत्तराखंड दर्शन के लिए आए 28 श्रद्धालुओ की बस नरेंद्रनगर–कुंजापुरी मंदिर मार्ग पर हिंडोलाखाल के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।गहरी खाई में गिरने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पाँच श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीमें तुरंत रेस्क्यू में जुट गईं।यह सभी यात्री कुंजापुरी मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे।

सूचना मिलते ही टिहरी जिलाधिकारी और पुलिस की पूरी टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। रेस्क्यू और राहत कार्य तेजी से जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है।

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना कुंजापुरी मंदिर के पास एक तीखे मोड़ पर हुई है। हादसे की सटीक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पहाड़ी मार्ग पर फिसलन और बस का अचानक अनियंत्रित होना संभावित कारण माना जा रहा है।

 

स्थानीय प्रशासन, SDRF और पुलिस राहत कार्यों में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है,जबकि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।यह घटना उत्तराखंड के पहाड़ी मार्गों पर सड़क सुरक्षा और वाहनों की सावधानीपूर्ण ड्राइविंग की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है।

About Author

Leave a Reply

Share