चमोली :खाई में गिरी कार दो की मौत एक घायल….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 दिसम्बर 2024)

नंदप्रयाग। बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे नंदप्रयाग-नंदानगर मोटर मार्ग पर सैतोली गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक कार खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि तीन युवक कार से नंदानगर से अपने गांव गंडासू जा रहे थे। सैतोली गांव के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

दुर्घटना में सुनील भंडारी (30) पुत्र दिलबर सिंह और पंकज बिष्ट (28) पुत्र कल्याण सिंह दोनों निवासी गंडासू, चमोली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहा युवक रोहित रावत (चंदन) पुत्र हयात सिंह निवासी गंडासू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे 108 सेवा वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में भर्ती कराया है। एक ही गांव के दो युवकों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया है।

About Author

Leave a Reply

Share