अपने पैतृक गांव के विद्यालय में जाकर मनाया पुत्र का जन्मदिन

रिखणीखाल । प्रखण्ड रिखणीखाल के ग्राम कोटड़ी वल्ली के स्थाई निवासी शिवम रावत ने अपने पुत्र शिवांश के नवें जन्म दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के नामांकित व गैर नामांकित लगभग 60 छात्र-छात्राओं को मिठाई, बिस्कुट, चॉकलेट, दो रजिस्टर, पेन, पेंसिल, रबर, सॉफ्टनर, ज्योमेट्री बॉक्स के सेट बनाकर वितरित करते हुये अपनी खुशी व्यक्त कीं। साथ ही उन्होंने छात्रों को खेल में प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्री भी वितरित की। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई बार राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के साथ जन्मदिन ऐसा ही मनाया जाता रहा है ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी ने अपने सम्बोधन में हार्दिक आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से बालक को शुभाशीष सहित शुभमंगल कामनायें प्रेषित की । राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी विकास खण्ड का सर्वाधिक छात्र संख्या युक्त व विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय गतिविधियों के लिये विख्यात है, अपने मूल ग्रामीण विद्यालय की उपलब्धियों से मुग्धित होकर समय समय पर शिक्षकों, अभिभावकों तथा छात्र छात्राओं को निरन्तर सहयोग रूपी आशीर्वाद उत्साहवर्धक का कार्य करता रहता है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी तथा बिनीता रावत, शोभा देवी, लक्ष्मी देवी आदि समेत विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य मौजूद रहे।

About Author

You may have missed

Share