चमोली : नंदप्रयाग -भेरणी मोटर मार्ग भूस्खलन से बाधित, आधा दर्जन से अधिक गांवों का टूटा कनेक्शन….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (06 सितंबर 2024)
नंदप्रयाग। भारी बारिश व भूस्खलन के कारण नंदप्रयाग-भेरणी मोटर मार्ग की आवाजाही बंद होने से आधा दर्जन से अधिक गावों राजबगठी , मेहडबगठी, तंतोली, भेरणी, पाणीगैर, कफलगैर, बराली, मीमराणी व सकण्ड गांव का कनेक्शन टूट गया है। ऐसे में ग्रामीणों को जंगल के रास्तों से पैदल सफर करना पड़ रहा है जो जोखिम भरा है।
ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को मोटर मार्ग बाधित होने की सूचना दे दी गई है।
ऐसे में भूस्खलन के कारण सड़क पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई है, सड़क पर आवाजाही फिलहाल के लिए रोक दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक प्रशासन द्वारा मार्ग खोलने का कार्य शुरू नहीं किया गया है जिस कारण ग्रामीणों द्वारा स्वयं सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड में बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में यहां सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।