चमोली – शनिवार को आंगनबाड़ी सहित कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय रहेंगे बंद जिलाधिकारी ने जारी किये निर्देश…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 अप्रैल 2025)
मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट का पूर्वानुमान जारी किया है । जिसको देखते हुए शनिवार को जनपद में सभी आंगनबाड़ी सहित कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयो में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि खराब मौसम और भारी बारिश को लेकर यह निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।