भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए बदली चयन प्रक्रिया, इस दिन होंगे आवेदन, पढ़ें नए नियम…

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (06 फरवरी 2023)

अगर आप भारतीय सेना में शामिल होकर देशसेवा करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। अग्निवीर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के एक विज्ञापन में सेना में अग्निवीरों की भर्ती के तीन नई चरणों की जानकारी दी गई है।अब सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जिन तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा, उनमें फेरबदल किया गया है। आइए जानते है अपडेट….

पहले देना होगा ये एग्जाम

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए अब उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करनी होगी। बताया जा रहा है कि अग्निवीर की नई भर्ती प्रक्रिया के तहत भर्ती के लिए टेस्ट यानी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन होगा। ये एग्जाम एक घंटे का होगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर अलॉट किए जाएंगे। इसके लिए इसी महीने रजिस्ट्रेशन डेट आ सकती है।

परीक्षा पास के बाद होगा दूसरा टेस्ट

रिपोर्टस की माने एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मिड फरवरी 2023 से लेकर एक महीने तक किए जा सकेंगे। जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में आएंगे, वह आगे की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।  तो अप्रैल 2023 में होने जा रहे सीईई के लिए 200 एग्जाम सेंटर होंगे। वहीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही अग्निवीर भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।

इस तरह होगा चुनाव

दूसरे चरण के तहत होने वाले फिजिकल टेस्ट में महिला और पुरुष दोनों के लिए दौड़ समेत अन्य कुछ एक्टिविटी में भाग लेना होगा। इसमें कामयाब होने वाले महिला और पुरुष उम्मीदवार तीसरे चरण के टेस्ट में शामिल हो पाएंगे। पहले और दूसरे चरण के टेस्ट में खरे उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए आखिरी चरण में मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। सेना के निर्धारित नियमों के मुताबिक, उम्मीदवारों की सेहत और शारीरिक फिटनेस दुरुस्त पाए जाने के बाद हीअग्निवीर बनने का मौका मिलेगा।

 

About Author

Share