मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की रथ डोली पहुंची अपने दूसरे पड़ाव हेतु कालेश्वर

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (05 सितम्बर 2023)

चमोली। नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली अपनी बद्रीनाथ यात्रा के द्वितीय पड़ाव पर मंगलवार को ग्राम कालेश्वर पहुंची। मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली ने ग्राम बमोथ में अपने भक्तों को दर्शन दिए। भगवती ने गांव का भ्रमण करते हुए भक्तों का अर्घ्य, पत्र पुष्प, मिष्ठान स्वीकार करते हुए आशीष दिया।

यात्रा मार्ग में मां भगवती की डोली सर्वप्रथम बमोथ गांव से चट्टवापीपल पहुंची, जहां भक्तों ने पुष्प वर्षा एवं भजन गाकर मां का स्वागत किया। यात्रा जारी रखते हुए मां की डोली गलनाऊं होकर अलकनंदा एवं पिंडर के संगम कर्णप्रयाग पहुंची। कर्णप्रयाग में कर्ण भगवान के दर्शन कर मां ने उमा देवी से भेंट की। उसके बाद पूरे कर्णप्रयाग बाजार में भक्तों को दर्शन देते हुए उमट्टा, सिरोली का भ्रमण करते हुए मां की डोली रात्रि प्रवास हेतु कालेश्वर पहुंची।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी ने बताया कि यात्रा का अगला पड़ाव चमोली रहेगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंद्रमोहनसिंह नेगी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, भगवती रावत, चंद्रमोहन रावत, प्रियांशु रावत, ग्राम प्रधान बमोथ प्रकाश रावत, प्रदीप लखेड़ा, अजय कंडारी, विजय सिंह नेगी, बलवंत सिंह नेगी, रवि रावत, मुन्ना रावत, ढोलववादक कमल लाल, गोविंद लाल, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

About Author

Share