पांडुकेश्वर पहुंची मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की रथ डोली
@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (09 सितम्बर 2023)
जोशीमठ। नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली अपनी बद्रीनाथ यात्रा के छठवें पड़ाव पर आज पैदल चलकर पांडुकेश्वर पहुंची।
आज सुबह मां राजराजेश्वरी इंद्रामती ने सर्वप्रथम भगवान नरसिंह मंदिर एवम आदिशंकराचार्य गद्दी स्थल के दर्शन किए तत्पश्चात शंकराचार्य मठ के दर्शन कर पूरे जोशीमठ बाजार का भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिए। पूरे जोशीमठ बाजार में भक्तों ने पुष्पवर्षा के साथ मां के जागर गाकर भगवती का स्वागत किया।
यात्रा मार्ग में आज मां भगवती की विग्रह डोली ने मारवाड़ी होते हुए विष्णुप्रयाग में अलकनंदा एवं धौली नदी के संगम पर स्नान किया।
माता की डोली रात्रि प्रवास हेतु पांडू की तपस्थली पांडुकेश्वर पहुंची। कल माता की डोली बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, टीका प्रसाद खाली, भगवती रावत, सज्जन बर्तवाल, प्रो. विश्वनाथ खाली, मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, अनुज कंडारी, रविन्द्र नेगी, हिमांशु नेगी, सुधांशु नेगी, प्रीतम नेगी, अंकित नेगी, नवीन नेगी, विपिन नेगी, नागेंद्र नेगी, मुकेश नेगी, पंकज नेगी, रवि रावत, प्रमोद रावत, मनीष रावत, अभिषेक रावत, ढोलववादक कमल लाल, गोविंद लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।