कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने ली जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (03 दिसम्बर 2022)
चमोली। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक ली। जिसमें सभी बैकर्स एवं विभागों को स्वरोजगार योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बैकों के ऋण जमा अनुपात की समीक्षा भी की गई।
सीडीओ ने सभी बैंक एवं विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए स्वरोजगार के लिए बैंकों में लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पर्यटन स्वरोजगार योजनाओं एवं सीडी रेश्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए बैंक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्धारित शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
वहीं एनआरएल के तहत बैंकों को भेजे गए 1723 आवेदनों में से 1063 आवेदन स्वीकृत और 439 लंबित है। एमएसवाई 450 लक्ष्य के सापेक्ष जिसमें 454 आवेदनों पर ऋण वितरण किया जा चुका है। एनआरएलएम के तहत 89 स्वीकृत आवेदनों में से 26 को ऋण आंवटित किया गया है। पीएमईजीपी में लक्ष्य 131 के सापेक्ष 103 बैंक द्वारा सेंक्शन किए गए हैं।
लीड बैंक प्रबन्धक ने बैठक में अवगत कराया कि सितंबर में जनपद का सीडी रेश्यों 27.73 प्रतिशत है।
बैठक में एलडीएम पीएस राणा, एपीडी डॉ महेश, सहित समस्त बैंकों के प्रबंधक एवं रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।