एनएसएस द्वारा मंडल गांव में चलाया गया स्वच्छता एवं नशा मुक्ति अभियान

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 मार्च 2023)

गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन पोषित गांव मंडल में स्वच्छता एवं नशामुक्ति अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने मंडल गांव का सघन भ्रमण करते हुए नारे लगाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। अभियान में स्वयंसेवकों एवं महिला मंगल दल ने संयुक्त रूप से अनुसूया मंदिर परिसर, चंडिका मंदिर परिसर, पंचायत घर, जल स्रोतों एवं गांव की जालियों की साफ सफाई की।

इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता हिमाद संस्था की प्रभा रावत ने ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं नशामुक्ति के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि युवाओं को लगातार निगरानी एवं मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने ग्रामीणों को समसामूहिक मुद्दो जैसे नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साइबर अपराध, स्वच्छता अभियान, पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना, डॉ दर्शन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान मंडल पुष्कर बिष्ट, महिला मंगल अध्यक्ष हरिता देवी सहित कई आदि उपस्थित थे।

About Author

Share