राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
कल्जीखाल । राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व पर बताया गया। राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत बीए प्रथम सेमेस्टर व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान महाविद्यालय के प्रांगण में उगे घास-फूस व अन्य कचरे को इकट्ठा किया। इस अवसर डॉ. निशा चौहान ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। स्वच्छ रहने पर ही अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. नीति शर्मा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान अब पूरे देश में एक आन्दोलन का रूप धारण कर चुका है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. बबलू कुमार ने छात्र-छात्राओं को कहा कि स्वच्छता अभियान एक जनजागरण अभियान है। हमें अपने आस-पड़ोस और अपने महाविद्यालय को स्वच्छ बनाए रखना है। अपने उत्तराखण्ड को स्वच्छ रखना है और पर्यावरण की रक्षा भी करनी है। इस अभियान में अनेक छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता प्रदान की ।