राजकीय इंटर कॉलेज दन्या में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय एस एम सी प्रशिक्षण प्रारम्भ
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (22 दिसम्बर 2022)
जागेश्वर। विगत वर्षो की भांति संकुल दन्या के अंतर्गत प्राथमिक से इंटर तक संचालित विद्यालयों के एस एम सी व एस एम डी सी का प्रशिक्षण शुरू किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन छः विद्यालयों के एस एम सी व एस एम डी सी सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता शंकर लाल टम्टा व प्रताप रौतेला के द्वारा प्रतिभगियों को शिक्षा का अधिकार व इसके तहत एस एम सी के उद्देश्यों व गठन की जानकारी दी गयी। प्रोजेक्टर के द्वारा उन्हें वीडियो दिखाकर जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी गोविन्द गोपाल ने एस एम सी व एस एम डी सी को विद्यालय की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय में सरकार की योजनाओं को लागू करने का प्रबन्धन करती है। इस प्रशिक्षण के द्वारा सदस्यों को इसके नियमों को जानकर विद्यालय में क्रियान्वयन करना चाहिए।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य खान उमैर असगर,सन्दर्भदाता शंकर लाल टम्टा, प्रताप रौतेला, समाज सेवी गोविन्द गोपाल, प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत, प्रधानाचार्या सुनीता राय, महेश्वरी पंत,विनीता वर्मा,भुवन राम,एस एम सी अध्यक्ष महेश राम,सदस्य दीपा देवी,पार्वती देवी,गीता देवी सहित छः विद्यालय में एस एम सी सदस्य उपस्थित रहे।