सीएम धामी ने ज्योतिर्मठ, चमोली में किया जनसभा को संबोधित……..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 जनवरी 2025)
*कांग्रेस सत्ता में आई तो विकास के नाम पर सिर्फ होंगे बहाने : सीएम धामी*
*कांग्रेस का हाथ सनातन विरोधियों के साथ: सीएम धामी*
*ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास:: सीएम धामी*
जोशीमठ। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ज्योतिर्मठ, चमोली में जनसभा को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद पर सुषमा डिमरी समेत अन्य सभासद पदों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट अपील की। इस मौके पर उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार आने पर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर नागरिक को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार निकाय क्षेत्रों में बनेगी, तो क्षेत्र में विकास की गति तीन गुना तेज़ हो जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हजारों करोड़ रुपये की लागत से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का विकास कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी को भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और सनातन धर्म को बदनाम करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विरोध की राजनीति की है और जब भी भाजपा ने राष्ट्र के हित में कुछ किया है, कांग्रेस ने सिर्फ विरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास और सुशासन के रास्ते पर काम किया, जबकि कांग्रेस सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि गलती से जीत गई तो उनके पास विकास के नाम पर सिर्फ बहाने होंगे।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि एक ओर जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ ही सनातन को बदनाम करने का कार्य किया है। कांग्रेस ने हमेशा विरोध की राजनीति की है और सनातन को बदनाम करने वालों का साथ देती है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तपोवन में जियोथर्मल प्लांट स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे ज्योतिर्मठ और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, शीतकालीन यात्रा के शुरू होने से चारधाम यात्रा मार्ग पर रहने वाले लोगों को साल भर रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य प्रदेश के हर नागरिक को विकास के समान अवसर देना है, जबकि कांग्रेस ने कभी विकास की ओर ध्यान नहीं दिया और हमेशा सिर्फ सत्ता की राजनीति की है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र भंडारी, श्री निकेश चौहान, श्री शैलेंद्र पंवार, श्री किशोर पंवार, श्री संदीप नौटियाल, श्री विजया रावत, श्री ऋषि प्रसाद सती, श्री माधव प्रसाद सेमवाल, श्री कृष्णमणि थपलियाल, श्री ठाकुर सिंह राणा, श्री चक्रधर शाह, श्री लक्ष्मण सिंह, अनिका पंवार, श्री सुभाष डिमरी, श्री मुकेश कुमार, श्री अंशुल, श्री राकेश भंडारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।