सीएम धामी ने 6 नए थाने और 20 नई पुलिस चौकियों का किया वर्चुअल उद्घाटन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 फरवरी 2023)

थराली। राज्य में 6 नए थानों एवं 20 नई चौकियों की स्थापना के तहत पिंडर घाटी क्षेत्र के नारायणबगड़ चौकी का अपग्रेड कर रिपोर्टिंग चौकी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता को रिपोर्टिंग चौकी की बधाई दी।इस अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा भी उद्घाटन के अवसर पर वर्चुअल जुड़े उन्होंने भी क्षेत्रीय जनता को रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना की बधाई दी।

सोमवार को नारायणबगड़ चौकी में नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने शिलापट्ट का रिवन काट कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी ने कहा कि पिछले महीनों नारायणबगड़ विकासखंड के कई नए गांवों को राजस्व पुलिस क्षेत्र से हटा कर रेगुलर पुलिस को सौंपे गए हैं। ऐसे में नारायणबगड़ में रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना बेहद जरूरी थी।जिसका आम जनता को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने एसडीएम से नारायणबगड़ तहसील में प्रर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।इस अवसर पर थराली के एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने नई पुलिस रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना पर नारायणबगड़ क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इससे कानून व्यवस्था में निश्चित ही सुधार आएगा। उन्होंने रेगुलर एवं राजस्व पुलिस को मिल जुल कर जनता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने कहा कि नारायणबगड़ ब्लाक में इस बार 40 गांवों को राजस्व पुलिस क्षेत्र से रेगुलर पुलिस सामिल किया गया हैं।इस अवसर पर नारायणबगड़ चौकी इंचार्ज अनिल कुमार बिजौला, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन कनेरी,विधायक प्रतिनिधि दलीप नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कंडारी, महामंत्री दिनेश कुमार पाल, डॉ नरेन्द्र बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।

About Author

Share