सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे मैठाणा अलकनन्दा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेले का उद्घाटन…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (08 दिसम्बर 2024)

चमोली। मैठाणा अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेले का शुभारम्भ 11 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। मेले की तैयारी को लेकर मेला समिति ने सभी विभागों के स्टाल के साथ अन्य तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है।

मेला समिति के सचिव राकेश खनेडा ने बताया कि मेले में स्थानीय कलाकारों के साथ महिला मंगलदलों को भी मेले में अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत किये जाने का अवसर दिया जायेगा।

वहीं अध्यक्ष मेला समिति विक्रम बर्तवाल ने बताया कि मेले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किये जाने के लिए सभी विभागो के स्टाल मेले के दौरान लगाये जायेंगें। उन्होने कहा कि मेले के माध्यम से पूरा क्षेत्र एक जुट होगा साथ ही मुख्यमंत्री,मंत्री, विधायक जब इस मंच पर पहुंचंगे तो क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की उम्मीद भी बढ जाती है।

इस दौरान पूर्व सदस्य जिला पंचायत पिलंग उषा रावत, नयन कुंवर, सुभाष खत्री, शंशांक राणा, सोहन सिंह महेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र प्रसाद खण्डूरी, दीपा देवी, विनीता मैठाणी,प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Share