कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

कोटद्वार । पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस स्थानीय कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देकर मनाया । सोमवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय मे कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रृद्धान्जलि दी । इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा ने कहा कि स्वर्गीय इन्दिरा गाँधी ने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान ही नही दिया बल्कि सम्पूर्ण विश्व मे देश का नाम अग्रणी देश के रूप मे सुमार किया। लौह पुरुष पटेल ने जिस तरह देश को एकता के सूत्र मे पिरोया उसका देश सदैव श्रृणी रहेगा । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि देश सदा इन्दिरा गाँधी एवं पटेल का ऋणी रहेगा। आरएसएस पर प्रतिबन्ध लगाने की पटेल की मांग पर यदि समय रहते कार्रवाई हो जाती तो आज देश मे साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहता । श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा, प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, आशुतोष कण्डवाल, पूर्व प्रधान बृजेंद्र नेगी, बीरेन्द्र रावत, विनोद रावत, प्रेम सिंह पयाल, बीरेन्द्र पाल बिष्ट, महेश नेगी, विनोद शर्मा, बिक्रम राणा, अतुल नेगी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

About Author

You may have missed

Share