कर्णप्रयाग में भी मकानों पर पडी दरारें

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (07 जनवरी 2023)

कर्णप्रयाग। जोशीमठ में भू-धंसाव की घटना के बाद कर्णप्रयाग बहुगुणानगर, सीएमपी बैंड और सब्जी मंडी के ऊपरी भाग में रहने वाले 50 से अधिक परिवार भी अब दहशत में हैं। यहां मकानों की दीवारों व आंगन में मोटी मोटी दरारें पड़ी हैं साथ ही मकानों की छत आपदा का दर्द बयां कर रहे हैं। इस भाग में बरसात के दौरान तेजी से भू-धंसाव हुआ था जिसके चलते बहुगुणा नगर मे 50 से अधिक घरों मे भू धसाव के चलते बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी हैं जिस कारण यहां रह रहे लोगो को बरसात के समय राते गुजारना मुश्किल होता जा रहा है।

साल से बहुगुणा नगर के इन मकानों में मोटी मोटी दरारें पड़ना सुरू हो चुकी हैं अब हालत यह हैं कि यहां कही लोगो ने अपने मकानों को छोड़ना शुरू कर दिया जबकि अधिकांश परिवार खौफ के साये में टूटे मकानों में ही रहने के लिए मजबूर हैं। हालत यह है कि भू-धंसाव के बाद भी प्रशासन व आपदा प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए।

 

About Author

Share