राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व बेला पर क्रॉस कंट्री दौड़ सम्पन्न….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 अक्टूबर 2024)

गोपेश्वर। स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व बेला पर खेल विभाग, चमोली द्वारा आज दि0 01 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक बालक एवं बालिकाओं की छह आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ ओलम्पियन सर्वश्री परमजीत बिष्ट एवं जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमन्त दरमोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
1-अण्डर 12 वर्ष के बालकों के लिए 02 कि.मी. दौड़ में 89 बालकांे ने पंजीकरण कर उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल के कुश बिष्ट, लव बिष्ट, सागर नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, रा0जू0हा0पठियालधार के इशु ने चतुर्थ, सरस्वती शिशु मन्दिर नैग्वाड़ के आदर्श नेगी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड देवलधार के मयंक व अभिनव को दिया गया।
2-अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए 03 कि.मी. दौड़ में 115 बालकांे ने पंजीकरण कर जीआईसी बैरांगना के अभिनव बिष्ट ने प्रथम जीआईसी गोपेश्वर के अनंत भारती व रितिक कन्याल ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान, जीआईसी बैरांगना के कृष्णा बिष्ट व युवराज ठाकुर ने क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी डुग्री मैकोट के दीपक व उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के बादल को दिया गया।
3-अण्डर 17 वर्ष के बालकों के लिए 05 कि.मी. दौड़ में 59 बालकांे ने पंजीकरण कर जीआईसी बैरांगना के अमन ठाकुर, रितुल परिहार, आदित्य बर्त्वाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, जीआईसी गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण ने चतुर्थ, जीआईसी बैरांगना के हिमांशु ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर गोपेश्वर के मयंक व जीआईसी गोपेश्वर के गौरव को दिया गया।
4-बालक ओपन वर्ग के बालकों के लिए 07 कि.मी. दौड़ में 39 बालकांे ने पंजीकरण कर पीजीकालेज गोपेश्वर के विजय सिंह व रोहित राणा ने प्रथम व द्वितीय, आईटीआई गोपेश्वर के सूरज सिंह ने तृतीय, पीजीकालेज गोपेश्वर के प्रियांशू व कृष रावत ने चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजीकालेज गोपेश्वर के अंकुश व सुनिल को दिया गया।
5-अण्डर 14 वर्ष के बालिकाओं हेतु 03 कि0मी0 दौड़ में 65 बालिकाओं ने पंजीकरण कर जीआईसी बैरांगना की आरूषी नेगी ने प्रथम, सरस्वती विद्या मन्दिर गोपेश्वर की दामिनी ने द्वितीय, जीजीआईसी गोपेश्वर की हिमांशी ने तृतीय, जीआईसी डुग्री मैकोट की निकिता ने चतुर्थ व जीजीआईसी गोपेश्वर की वामिका ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीजीएचएस नैग्वाड गोपेश्वर की यशोरी व जीआईसी गोपेश्वर की अंकिता को दिया गया।
6-अण्डर 17 बालिकाओं हेतु 05 कि0मी0 दौड़ में 35 बालिकाओं ने पंजीकरण कर जीआईसी गोपेश्वर की निशा ने प्रथम, जीआईसी डुग्री मैकोट की मिनाक्षी, बेबी, प्रतिक्षा व दीपशिखा ने द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजीकालेज गोपेश्वर की दिया व सरस्वती विद्या मन्दिर गोपेश्वर की प्राची को दिया गया।


उक्तानुसार स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ियों कोे पुरस्कार ओलम्पियन सर्वश्री परमजीत बिष्ट, वरिष्ठ खिलाड़ी वालीबॉल अशोक रावत के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर खेल विभाग के जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, जयवीर सिंह रावत, रश्मि विष्ट, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, रमेश पंखोली, हेमा नयाल, संतोषी चौहान, दिनेश बिष्ट, तनवीर अहमद, शिवानी रावत, संगीता नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह देवेन्द्र सिंह कठैत, विक्रम सिंह, ताजबर सिंह, अनूप सिंह, भीम सिंह वे शिक्षा विभाग से सर्वश्री जयदीप झिक्वांण, गोपाल विष्ट, रघुनाथ बुटोला, लता झिक्वांण, सुनीता कठैत विभिन्न संस्थाओं के टीम प्रभारी मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन श्री पृथ्वी रावत द्वारा किया गया।

About Author

Share