सहकारिता विभाग और चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से आयोजित सहकारिता मेले का सोमवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ हुआ शुभारंभ……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 नवंबर 2025)

गोपेश्वर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग और चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से आयोजित सहकारिता मेले का सोमवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ शुभारंभ हो गया है। मेले का शुभारंभ थराली विधायक श्री भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों की ओर स्टॉल लगाए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के संदेश को भी प्रसारित किया गया। मेले के शुभारंभ के मौके पर राज्य के सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।

मेलेे जहां 22 विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वहीं 15 स्वयं सहायता समूहों व स्वायत सहकारिताओं की ओर से स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए स्टॉल लगाए गए है। मेले के शुभारम्भ के मौके पर चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से मुर्गी पालन, कृषि और दुग्घ व्यवसाय करने के इच्छुक 19 लाभार्थियों को 21 लाख के ऋण के चैक भी वितरित किए। इस दौरान यहां चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से भारत दर्शन ऋण योजना और मातृशक्ति सशक्तिकरण ऋण योजना का शुभारंभ भी किया गया।

इस मौके पर थराली विधायक श्री भूपाल राम टम्टा, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, चमोली जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र रावत, राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़, हरक सिंह, बलबीर घुनियाल, ब्लॉक प्रमुख बिनीता देवी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, सहकारिता के एआर बैशाख सिंह राणा, चमोली जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, महामंत्री अरुण मैठाणी, पूर्व पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, डा हिमानी वैष्णव, पूर्व भेषज संघ अध्यक्ष सतेंद्र असवाल, रघुवीर बिष्ट, डीपी पुरोहित, विक्रम बर्त्वाल, संजय कुमार, दीपक भट्ट, राजेंद्र ममगांई, वीेरेंद्र असवाल, विनोद कनवासी, मनोज भंडारी, कुलदीप वर्मा, प्रकाश बर्त्वाल आदि मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Share