फरार आरोपी को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 नवम्बर 2022)

देहरादून- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंवित जमानतीय वारंट के अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी  हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकास नगर के द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुपालन में  थानाध्यक्ष सहसपुर  द्वारा फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम  रवाना की गई ।

20.11.2022 को थाना सहसपुर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सुरेश कुमार के द्वारा खुद के साथ  गाली गलौज व मारपीट वह बलात्कार का प्रयास करने के संबंध में तहरीर   दी जिस पर तत्काल थाना सहसपुर पर  मुकदमा अपराध संख्या 345/22 धारा 323/376/511/427/504/506 आईपीसी पंजीकृत किया  विवेचना में अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करने पर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर  20.11.22  में फरार  अभियुक्त अंकित को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त  को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम /पता:-

1 – अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी देवताला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष।

गठित पुलिस टीम:-

1 – महिला उपनिरीक्षक रश्मि रावत
2 – कांस्टेबल प्रदीप कांस्टेबल संदीप

About Author

You may have missed

Share