देवाल खेता मानमती मोटर मार्ग एक माह दो दिन बाद आज खुला

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

देवाल। बिना बारिश के भूस्खलन होने से देवाल खेता मोटर मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है। अब रोड़ के खुलने से 10 गांव के ग्रामीणों का जीवन पटरी पर आ गई है।
देवाल खेता मानमती मोटर मार्ग 28 अक्टूबर को सुयालकोट के पास रोड के ऊपरी भाग से बिना बारिश के लगातार भूस्खलन होने लगा। इस भूस्खलन में एक कार भी क्षतिग्रस्त होकर लापता हो गई थी।
क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने बताया है कि पिछले एक माह से सड़क बंद होने से क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हुआ है। क्षेत्र में आवश्यक सामग्री सब्जियां रोगियों को लाने में भारी दिक्कते हो रही थी। रोड बनाने वाले ठेकेदार राम बहादूर की सराहना की है। मार्ग खुलने पर आवाजाही शुरू हो गई।

About Author

You may have missed

Share