बागेश्वर धाम वाली धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 जनवरी 2023)

ऋषिकेश। अंधविश्वास फैलाने के आरोप से चर्चा में आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री संतो से समर्थन मांगने और सामूहिक विवाह कार्यक्रम का निमंत्रण देने उत्तराखंड पहुंचे। यम्केश्वर में उन्होंने पतंजलि के हर्बल वर्ल्ड के आचार्य बालकृष्ण संघ अवलोकन किया। धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर संतो अनुयायियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।


शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री यम्केश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने पोखरी माला और धमंद में पतंजलि की वैलनेस सेंटर और हर्बल गार्डन समेत विभिन्न योजनाओं को देखा। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने फेसबुक पर वीडियो जारी किया उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा का निर्वहन करने और साधु-संतों को प्रणाम करने वह उत्तराखंड आए हैं। कहा कि वह विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर हिमालय दर्शन का आनंद ले रहे हैं। वह एक स्थान पर न ठहरते हुए लगातार यात्रा कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अनुयायियों को बागेश्वर धाम पागल संबोधित करते हुए कहा कि भारत गुण रहस्य से भरा हुआ है कहा कि आयुर्वेद के ज्ञान से पूरे भारत को निरोगी काया देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे आचार्य बालकृष्ण उनके साथ हैं।

About Author

Share