धुमाकोट पुलिस ने किया छात्र- छात्राओं को जागरूक
धुमाकोट । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूल, कॉलेजों में जागरूक्ता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत गुरुवार को थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पटोटिया धुमाकोट में छात्र-छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, यातायात के नियमों आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र- छात्राओं को साइबर अपराधों व महिला संबंधित अपराधों के लिए जागरूक किया गया साथ ही छात्र, छात्राओं को करियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला के अन्त में बालिकाओं से जो भी पुलिस टीम ने बताया उससे संबंधित प्रश्न किये गये। बालिकाओं ने बड़े ही ध्यान पूर्वक सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर दिये। तत्पश्चात पुलिस टीम ने बालिकाओं को प्रश्नों के उत्तर देने हेतु उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया गया।