दोडिल गांव में की गई जल जंगल और जमीन सामाजिक सुरक्षा बाल सुरक्षा की योजनाओं के बारे में चर्चा

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

 

जोशीमठ/चमोली। आज दिनांक 30-11-2022 को दौड़िल में दुर्गा स्वयं सहायता के साथ मानव संसाधन विकास और जल जंगल जमीन चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में एक छोटी सी गोष्टी की गई जिसमें स्थानीय लोगों को 1098 चाइल्ड लाइन आकस्मिक सेवा के बारे में जानकारी दी गई साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रेरकों को के चयन पर भी चर्चा हुई स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग गरीबों के लिए बनने वाली योजनाओं में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई साथी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास शहरी आवास योजना विशेष आवश्यकता दिव्यांगपेंशन ,किसान पेंशन, गोरा कन्या धन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जननी सुरक्षा योजना के बारे में चर्चा की गई ।

इस कार्यक्रम में जनदेश की कलावती शाह नहीं लोगों को योजना की जानकारी दी और कहा कि लो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें सकते हैं ने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता कोविड-19 के कारण मर गए हैं उन बच्चों को वात्सल्य योजना के तहत उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रतिमाह ₹3000 की का भरण-पोषण भत्ता के रूप में दिया जा रहा है इसमें मांगी सभी कागजात पूरा किया जाना चाहिए उसी के बाद उनको लाभ मिलेगा। लोगों को समाज कल्याण विभाग के द्वारा बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ममता सती सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

About Author

Share