गैरसैंण में बजट सत्र की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण।

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 मार्च 2023)

गैरसैण। विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वृहस्पतिवार को भराडीसैंण में सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं जायजा लिया। उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी एवं अधिकारियों के आवास, हैलीपैड एवं बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण भी किया। भराडीसैंण में आगामी 13 से 18 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र होना है।

जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आवास, भोजन, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाए। सत्र के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किसी भी दशा में ना किया जाए। उन्होंने कहा कि बजट सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नही होनी चाहिए।

बजट सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग, वाच टावर, बैरियर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा बलों के लिए आवास, भोजन आदि समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने को कहा। जल निगम को विधानसभा के सभी आवासों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। जल संस्थान को सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेयजल टैंकर की समुचित व्यवस्था सहित हैलीपेड एवं सडक पर पानी का छिडकाव करने को कहा। सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतेजाम रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हैलीपैंडों में फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस, सेफहाउस, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं की जाए। गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली एवं गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीजल व पेटोल रिजर्व में रखने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। सत्र के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था हेतु परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, एसडीएम कमलेश मेहता, तहसीलदार सुरेन्द्र देव आदि सहित भोजन, आवास, पेयजल, विद्युत, सफाई, वाहन आदि व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल, प्रभारी एवं सहायक अधिकारी मौजूद थे।

About Author

Share