डॉ नीटू दत्त नौटियाल को नेशन्स प्राइड अवार्ड से किया गया सम्मानित…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (03 मई 2024)

कर्णप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय नंदासैन चमोली, संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीटू दत्त नौटियाल को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में किय गये सामाजिक कार्यों हेतु ज्ञान उदय फाउंडेशन , कोटा राजस्थान द्वारा नेशन्स प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किये गए।
बताते चले कि डॉ. नौटियाल अपने शैक्षिणिक कार्यों के अतिरिक्त, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अवस्थित ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शिक्षित तथा स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने कार्य करते है। ये 2017 से अपने दादा जी स्वर्गीय पंडित रूपराम नौटियाल जी के स्मरण में प्रत्येक वर्ष के अन्त में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक करते है तथा ऐसे बच्चों तक पुस्तकें और लेखन सामग्री भी पहुंचाते है जो किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ होते हैं।
डॉ. नौटियाल ने स्नातकोत्तर , एम.फिल और पीएचडी की शिक्षा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से प्राप्त की है।
वर्तमान में ये राजकीय महाविद्यालय नंदासैन चमोली उत्तराखंड में विगत तीन वर्षों से अपनी सेवा दे रहे है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी.के. सिंह ने इन्हें बधाई दी।

About Author

Share