पलेठी गांव में पेयजल किल्लत, प्रशासन से लगाई गुहार

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (18 अगस्त 2023)

गोपेश्वर। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के पलेठी के ग्रामीण पेयजल किल्लत से जुझ रहे है। शुक्रवार को ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी चमोली से मिला तथा उन्होंने ग्रामीणों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है।
ग्रामीण देवेंद्र फरस्वाण का कहना है कि उनके गांव के लिए जल जीवन मिशन से योजना चल रही है लेकिन तीन किलोमीटर लाईन बिछने के बाद आगे का काम पिछले चार माह से बंद है। उनका कहना है कि गांव तक पहुंचने के लिए बीच में सेमडुंग्रा एक गांव पड़ता है वहां के ग्रामीण अपने खेतों के रास्ते पेयजल लाईन ले जाने की अनुमति नहीं दे रहे है जिससे उनके गांव तक जल जीवन मिशन की योजना नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीणों के साथ ही ठेकेदार ने भी कई बार सेमडुंग्रा के ग्रामीणों से बातचीत कर दी है लेकिन वे अपनी बात पर अडे हुए हैं जिससे पेयजल लाईन आगे नहीं बढ़ पा रही है। पेयजल लाईन के गांव तक न पहंुचने के कारण ग्रामीण पेयजल समस्या से जुझ रहे है। उनका यह भी कहना था कि पलेठी गांव में प्राकृतिक जल स्रोत भी नहीं है ऐसे में एक मात्र उम्मीद जल जीवन मिशन ही है और वह भी अब अधर में लटकी हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि समस्या का समाधान निकालते हुए गांव तक पेयजल लाईन बिछाई जाए। इस मौके पर देवेंद्र फरस्वाण, विक्रम सिंह, सतेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, गजेंद्र लाल, प्रेमलाल, गुमान सिंह आदि मौजूद थे।

About Author

You may have missed

Share