डुंडा : पुलिस ने 11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): नशा मुक्त 2025 देवभूमि के मिशन को सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी जनपद के पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी लगातार प्रयासरत हैं। उनके द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समस्त सीओ ,थाना प्रभारी ,एसओजी, एडीटीएफ को अवैध नशा कारोबारियों पर लगातार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।इस क्रम में कल रात पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं दिनेश कुमार एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी के देखरेख में चौकी प्रभारी डुंडा उप निरीक्षक गंभीर सिंह तोमर के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा सटीक सूचना पर चेकिंग के दौरान साल्ट बैंड के पास शोभित नेगी पुत्र विजेंद्र सिंह नेगी निवासी गमदण गांव पोस्ट साल्ड उम्र 29 वर्ष के पास 11.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया । जिसकी लगभग कीमत ₹110000 आंकी गई। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000 का पारितोषिक देने की घोषणा की।
पुलिस टीम
- उप निरीक्षक चौकी प्रभारी डुंडा गंभीर सिंह तोमर
- कॉन्स्टेबल धनपाल सिंह
- कांस्टेबल राकेश सिंह
- कॉन्स्टेबल प्रशांत राणा एसओजी
- कांस्टेबल कशीष भट्ट एसओजी
- कॉन्स्टेबल ओसाफ खान एसओजी
- कॉन्स्टेबल नीरज रावत एसओजी