नेपाल में भूकंप का केंद्र, 5.4 तीव्रता, देश के कई राज्यों में कांपी धरती
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 जनवरी 2023)
दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आज दोपहर 2.28 मिनट पर 30 सेकेंड के लिए ये भूकंप के तेज झटके आये हैं।
भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.5 रही। जमीन से 10 किमी नीचे था भूकंप का केंद्र। उधर हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और आफिसों से बाहर निकल गये। इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
उत्तराखण्ड सरकार के भूकंप एप ने कुछ सेकेंड पहले ही भूकंप की चेतावनी देते हुए सायरन बजा दिया था। और भूकंप आने की चेतावनी भी दी।