बद्रीनाथ से केदारनाथ (फाटा ) जा रहे हैलीकॉप्टर की जोशीमठ में इमरजेंसी लैंडिंग

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 अप्रैल 2023)

जोशीमठ। मौसम का बदला मिजाज, मौसम विभाग की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट सटीक साबित हुई।
जोशीमठ क्षेत्र में हो रही जबरदस्त बारिश,बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंट साहिब, चिनाप वैली,नीति घाटी में बारिश और बर्फबारी से ठंड ओर शीतलहर बढ़ी,खराब मौसम मूसलाधार बारिश और कम विजुअलटी के कारण बदरीनाथ धाम से फाटा केदारनाथ की और तीर्थ यात्रियों को ले जा रहा एक प्राइवेट हेली बीच रास्ते से वापस लौटकर जोशीमठ के आसमान में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मंडराता देखा गया। जोशीमठ क्षेत्र में अचानक मूसलाधार बारिश होने के चलते हेली के पायलेट द्वारा सूझबूझ के साथ हेली को जेपी कम्पनी मारवाड़ी के हेलीपैड में आपातकालीन लैंडिंग कराते देखा गया है। खराब मौसम में इस तरह हेली से चारधाम यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है!

About Author

You may have missed

Share