श्रमदान के जरिए कालेज परिसर की सफाई कर स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने पर बल
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (27 फरवरी 2023)
थराली। राजकीय स्नातक महाविद्यालय तलवाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान आज स्वयंमसेवकों ने श्रमदान के जरिए कालेज परिसर की सफाई कर स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने पर बल दिया।
तलवाड़ी महाविद्यालय में आयोजित विशेष सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने कालेज परिसर की सामुहिक सफाई करने के साथ कालेज का सौंदर्यीकरण किया। इसके बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में इतिहास के प्राध्यापक डॉ क्षअनुज कुमार ने इतिहासकार हुसैन के द्वारा लिखित ‘दिल्ली था जिसका नाम’ नामक पुस्तक के संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस किताब में भारतीय इतिहास के गहन पहलुओं को बड़े स्तर पर कुरेदने का प्रयास किया गया है। इतिहासकार ने दिल्ली शहर के सामाजिक सांस्कृतिक तानाबाने का उल्लेख करते हुए, दिल्ली के अलग-अलग शासकों के शासन काल में हुएं परिवर्तित के बारे में लिखा गया हैं। शिविर के दौरान प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य, द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनीश कुमार एवं डॉ निशा ढोंडियाल की देखरेख में कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे हैं।इस मौके महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शंकर राम, डॉ नीतू पांडे, डॉ ललित जोशी , डॉ पुष्पा रानी ने एनएसएस के स्वयंम सेवकों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी।