उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यशाल सातवें दिन भी रही जारी ….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 मार्च 2025)

अल्मोड़ा। द्वाराहाट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यशाला आज सातवें दिन भी जारी रही। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी सी पंत ने कुमाउनी लोककला को स्वरोजगार के लिए बेहतर बताया। विषय विशेषज्ञ श्रीमती अनिता आर्या ने ऐपण विधा का क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया कहा कि स्थानीय लोककलाओं की आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय बाजार में खासी माँग है। कार्यक्रम समन्वयक गीता बिष्ट ने विविध प्रकार के ऐपण कलाओं के विषय मे बताया कहा कि महिलाओं ने इन कलाकृतियों से जहां अपना यश बढ़ाया है वहीं इससे अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत की है। नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक सार्थक कदम है उन्होंने कार्यशाला को मनोयोग से सीखने के लिए प्रशिक्षण ले रहे छात्र छत्राओं की रुचियों की प्रशंसा की। सहायक नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि प्रवासी भारतीयों और स्थानीय बजार में ऐपण कलाकृतियों की बहुत माँग है। उत्तराखंड की कई महिला समूह ऐपण कला से अपना रोजगार चला रहे हैं। इस दौरान उद्यमी छात्र छात्राओं ने अपने द्वारा निर्मित ऐपणों की प्रदर्शनी लगाई। संचालन डॉ प्रकाश चन्द्र और डॉ अशोक कुमार ने किया।

About Author

Leave a Reply

Share