श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र मोथरोवाला में फिजियोथैरेपी की सांयकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 फरवरी 2023)
देहरादून। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र मोथरोवाला में फिजियोथैरेपी विभाग में शाम की ओपीडी सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। मरीजों की अस्पताल प्रशासन से लंबे समय से यह मांग थी कि फिजियोथेरेपी विभाग में सुबह की शिफ्ट के अलावा शाम को भी फिजियोथैरेपी सेवाएं संचालित की जाएं। अस्पताल प्रशासन ने शाम 3: 00 बजे से 8: 00 बजे तक मरीज़ों के सेवार्थ फिजियोथैरेपी की सेवाएं शुरू कर दी गई है।
फिजियोथैरेपी विभाग में सुबह की शिफ्ट की तरह ही शाम की ओपीडी में भी cupping therapy, kinesiology tapping, IASTM , Dry Needling,. Manipulation, MFR, decompression therapy, chiropractic treatment, cervicogenic headache , online session, weight management कमर दर्द, गर्दन दर्द, लकवा, चेहरे का लकवा, एड़ी का दर्द, मांसपेशियों की कमजोरी व अकड़न, स्लिप डिस्क, गठिया, जोड़ों का दर्द, सर्जरी या प्लास्टर के बाद जोड़ों का जाम होना, जन्मजात बच्चों के पैर का टेढ़ा होना, खेल के दौरान चोटिल होना, साइटिका का दर्द, सिर का चक्कर, घुटनों का दर्द, कंधे का दर्द व जाम होना जैसी परेशानियों के निवारण के लिए सेवाएं उपलब्ध हैं। अब मरीज़ शाम की ओपीडी में भी फिजियोथैरेपी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।