उत्तरायणी मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक,14 जनवरी को होगा आयोजित…….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 दिसम्बर 2023)
काशीपुर। चामुन्डा देवी मंदिर परिसर में उत्तरायणी मकर संकान्ति मेला समिति की बैठक हुई।
बैठक में पिछले 26 वर्षों से आयोजित हो रहे उत्तरायणी मकर संकान्ति मेले के आयोजन पर चर्चा की गई। इस वर्ष 14 जनवरी 2024 को इस मेले का आयोजन किया जाएगा । मेले में स्थानीय व बाहरी कलाकारों के रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अलावा ऐपण व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा । छोलिया नृतक मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। खान पान के स्टालों की भी उचित व्यवस्था होगी ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन पूर्व वर्षों की भांति होगा। बैठक में तय हुआ कि सांस्कतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक बच्चे अपने ग्रुप का नाम मंदिर में 25 दिसंबर तक लिखवा सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यकम भारतीय संस्कृति से जुड़ा होना चाहिए। जिसमें पंजाबी, राजस्थानी, कुमाँऊनी, गढ़वाली, हरियाणवी व विभिन्न भाषाओं के लोकगीतों से जुडा हो । कार्यकम प्रस्तुत करने वाले दल की संख्या 8 से अधिक नहीं होनी चाहिए। कार्यकम की अवधि 10 से 15 मिनट होनी चाहिये ।
बैठक में सुनील टन्डन, पूरन चन्द कान्डपाल, दीपक कुमार पांडे, महेश चन्द्र पांडे, पूरन चन्द्र जोशी, मनोज भंडारी, जतिन कान्डपाल, जयंत पांडे, आदित्य पांडे, श्रीमती निर्मला कान्डपाल, श्रीमती निर्मला पांडे, श्रीमती लता कान्डपाल, श्रीमती पुष्पा रौतेला आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता ज्ञानेन्द्र जोशी जी नें की।