पर्यवेक्षकों के सामने नगरपंचायत अध्यक्ष नंदप्रयाग में भाजपा के पांच लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 दिसंबर 2024)

चमोली। भाजपा हाईकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के सामने नगरपंचायत नंदप्रयाग के अध्यक्ष पद के लिए पांच पार्टी के कार्यकर्ताओं डॉ सौरभ वैष्णव, पंकज सजवाण, किरण रौतेला, चंद्र सिंह रावत, विश्वेश्वर सती द्वारा अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है।
गुरूवार को नंदप्रयाग के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक विधायक भरत सिंह चौधरी, ऋषि कण्डवाल व सह प्रभारी चण्डी प्रसाद भट्ट यहां पहुंचे और नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिये संभावित दावेदारों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष पद के दावेदारों के बारे में जानकारी जुटाई गई और दावेदारों से अलग अलग बातचीत कर उनका मन टटोला गया। बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त अध्यक्ष पद को विजयी बनाने के लिये एकजुटता के साथ जुटने का आह्वान किया।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि जिसे भी पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद के लिये घोषित किया जाएगा सभी एकजुटता के साथ उसे विजयी बनायेंगे। इस मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Author

Share