कुमाऊं मंडल में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, धारचुला में भूस्खलन से आवाजाही में दिक्कत

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (07 जुलाई 2023)

समूचे उत्तराखंड में बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। फिलहाल सूबे के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।

बारिश के कारण, चंपावत, रुद्रपुर और हल्द्वानी समेत अन्य जगहों पर बस्तियों में पानी भर गया। रुद्रपुर में कल्याणी नदी में पानी बढ़ने से नदी से सटे कई स्थानों में जलभराव होने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।

पिथौरागढ़ जिले के टनकपुर-तवाघाट एनएच के पास धारचूला नयाबस्ती में भूस्खलन हुआ। पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई है। जिस कारण दोनों और दर्जनों वाहन और ग्रामीण फंस गए।

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिलों में पहली से बारहवीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया है।

About Author

Share