पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (16 फरवरी 2023)
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरीश रावत के हाथ पर कुछ दिनों पहले चोट लगने के कारण सूजन आ गई थी, साथ ही वे डाइजेशन की समस्या से भी जूझ रहे। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज चल रहा है।
बताया दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से हल्द्वानी जाते हुए लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उन्हें घबराहट जैसा महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।