पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वांण स्थित लाटू मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से की वार्ता

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 फरवरी 2023)
देवाल। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पिंडर घाटी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वांण स्थित लाटू धाम में पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इसके बाद उन्होंने घेस पहुंचकर जनता से मुलाकात कर समस्याएं सुनी।
पिंडर घाटी के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देवाल से लाटूधाम वांण पहुंचे जहां पर उन्होंने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के साथ मिलकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं देश की सुख-समृद्धि के लिए मनौतियां मांगी। इसके बाद पूर्व सीएम एवं क्षेत्रीय विधायक ग्रामीण जनता से रूबरू हुई। ग्रामीणों ने थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की जिस पर प्रतिनिधियों ने जल्द ही इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पूर्व सीएम घेस गांव पहुंचे जहां पर वें ग्रामीणों से रूबरू यहां पर ग्रामीणों के द्वारा कुटकी को शोधित करने के लिए प्लांट स्थापित करने की मांग की जिस पर पूर्व सीएम ने केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर वार्ता करने का आश्वासन दिया।
वांण गांव में पूर्व विधायक मुन्नी देवी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत,जिपंस कृष्णा बिष्ट, पूर्व रेंजर टीएस बिष्ट, भाजपा मंडल महामंत्री आंनद बिष्ट, प्रधान कृष्णा बिष्ट,हीरा पहाड़ी,गंगा सिंह आदि ने स्वागत किया। जबकि घेस में मटर की खेती के लिए मशहूर पप्पू भाई सुरेश कुमार,घेस निवासी एवं देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बिष्ट, डां हरपाल नेगी,लौसरी प्रधान अरविंद भंडारी,घेस के पूर्व क्षेपंस कलम पटाकी, रमेश गड़िया, भाजपा नेता रूप सिंह कुंवर,पदम राम, मोहन सिंह,धर्म सिंह,गुलाब सिंह, पुष्कर भंडारी आदि ने पूर्व सीएम का बुरांश के फूलों से भव्य स्वागत किया।