पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कोटद्वार आकर जाना बीरोंखाल बस हादसे के घायलों का हाल

कोटद्वार । उत्तराखंड विधान सभा में पूर्व कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचकर बेस अस्पताल में भर्ती बीरोंखाल बस हादसे के घायलों का हाल जाना। मौके पर मौजूद चिकित्सकों को उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने और जिन गंभीर घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें परिजनों की सुविधा और सहमति पर रेफर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय में सुविधाओं और डाक्टरों का अभाव बना हुआ है, इसलिए प्रदेश सरकार को इस ओर तत्काल रूप से ध्यान देना चाहिए।
कहा कि मुख्यमंत्री कोटद्वार व बीरोंखाल आते हैं लेकिन घायलों के त्वरित इलाज और डाक्टरों की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करते। मुआवजे की घोषणा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करते हैं और घायलों को दर-दर भटकने के लिए छोड़ देते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रत्येक मृत व्यक्ति को दस लाख व घायल को पांच लाख रूपए का मुआवजा देने सहित दुर्घटना में मृत लोगों के निराश्रित बच्चों की देखभाल की व्यवस्था करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस जिला प्रवक्ता बलबीर सिंह रावत, मनवर सिंह आर्य, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, अनिल रतूड़ी और राजा आर्य आदि थे।

About Author

Share