पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर नगर निगम, सरकार एवं स्थानीय विधायक पर साधा निशाना
कोटद्वार । नगर निगम के क्षेत्र में डेंगू के कारण हताहत हुए लोगों एवं लगातार डेंगू के बढती मरीजों की पुष्टि से सरकार एवं निगम प्रशासन के नकर्मण्यता का जीता जागता प्रमाण है। बुधवार को राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसवीर राणा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि यदि निगम प्रशासन समय रहते डेंगू के रोकथाम के लिए सही कदम उठाता तो हो सकता था कि कई लोगों को अपने जान से हाथ नही धोना पड़ता । कहा कि स्थानीय विधायक का जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नही है समय रहते यदि रोकथाम के लिए सरकार प्रयास करती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी। राणा ने इस सन्दर्भ मे नगर आयुक्त से बात कर शीघ्र समाधान हेतु कारगर कदम उठाने की मांग की इस सन्दर्भ मे नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि आगामी दिवस से कोटद्वार मे फॉगिंग व्यवस्था सुचारु रूप से प्रारम्भ कर दी जायेगी।