पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व मेयर हेमलता नेगी ने जाना बीरोंखाल में हुई बस दुर्घटना के घायलों का हालचाल

कोटद्वार । पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने राजकीय बेस चिकित्सालय जाकर बीरोंखाल सिमड़ी बैंड में हुई बस दुर्घटना में घायल हुए भर्ती बारातियों का हालचाल जाना। उन्होंने डाक्टरों से अस्पताल में भर्ती घायल लोगों का बेहतर उपचार करने की अपील की। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बस दुर्घटना के लिए खराब सड़कों को जिम्मेदार ठहराया, कहा कि जब देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार जैसे शहरों में सड़कों की दुर्दशा हो रखी है तो पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है। कहा यदि समय रहते ही सड़कों को ठीक कर लिया होता तो इस प्रकार की बस दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था। उन्होंने राजकीय बेस चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की ।
कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर नहीं है। अस्पताल में डाक्टरों एवं स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को खासी परेशानी हो रही है, हास्पिटल में आ रहे मरीज बाहर रैफर हो रहे हैं। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बेस हास्पिटल में व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर दिया गया था, जो कि वर्तमान में चौपट हो गयी है। उन्होंने बस दुर्घटना में मृतकों सहित घायलों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

About Author

You may have missed

Share