गैरसैंण-पुलिस ने बरामद किया 10 दिनों से लापता गैरसैंण निवासी करन का शव।

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (28 सितम्बर 2023)

गैरसैंण-पुलिस ने बरामद किया 10 दिनों से लापता गैरसैंण निवासी करन का शव।
घटनास्थल से लगभग 60 किलोमीटर दूर श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के डैम से किया गया शव बरामद।

कर्णप्रयाग। दस दिनों से लापता गैरसैंण के पटोड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय करन पंवार का शव पुलिस ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के डैम से बरामद कर लिया है। बताते चलें कि बीते 18 सितंबर से लापता करन पंवार का ट्रक कर्णप्रयाग ब्लॉक के सिमली आटागाड़ पुल पर लावारिश हालात में खड़ा मिला था। वहीं करन पंवार का भी कोई पता नहीं चल पाया था। जिसकी गुमशुदगी की सूचना 19 सितंबर को परिजनों द्वारा थाना कर्णप्रयाग में दर्ज करवाई गई थी। करन की बरामदगी को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस व प्रसाशन के खिलाफ गैरसैंण में धरना व प्रदर्शन भी किया था। गुमशुदा करन की तलाश में कर्णप्रयाग व गैरसैंण पुलिस,एसओजी,एसडीआरएफ,वन विभाग व डॉग स्क्वायड की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से सर्च अभियान चलाकर संभावित क्षेत्रों में तलाश की जा रही थी। जिसके बाद भी करन का कोई सुराग नही लग पाया था। वहीं 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने करन पंवार का शव श्रीनगर जल विधुत परियोजना के डैम से बरामद कर लिया है।

करन की बरामदगी को लेकर प्रभारी जांच अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि करन की ढूंढ खोज के लिए पुलिस की कई टीमों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसके चलते करन पंवार का शव पुलिस टीम ने घटनास्थल से लगभग 60 किलोमीटर दूर श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के डैम से बरामद कर लिया है। जिसकी शिनाख्त करन के बड़े भाई हरीश पंवार ने की है, कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कहा कि करन के लापता होने व शव मिलने के बाद पुलिस हर पहलू व हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी, जिसका खुलाशा जल्द कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते 10 दिनो से परिजन व पुलिस की कई टीमें गुमशुदा करन की खोजबीन में जुटी हुई थी।

About Author

Share