शिशु मंदिर में दी जाती है ज्ञान व संस्कारों की शिक्षा -गंगा सिंह बिष्ट….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 फरवरी 2025)
थराली। विद्या भारती की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर थराली द्वारा ग्राम पंचायत काखड़ा में “सभी को शिक्षित करना “पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया उद्घाटन भारत माता व सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन विद्यालय के प्रबंधक गंगा सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद प्रधान हरेंद्र सिंह महिला मंगल दल अध्यक्ष कलावती देवी ने किया।
इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा स्वागत गीत तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये , इस मौके पर प्रबंधक गंगा सिंह बिष्ट ने कहा शिशु मंदिर में ज्ञान शील व संस्कार की शिक्षा दी जाती है सफल व्यक्ति बनने के लिए व्यक्ति का व्यक्तित्व आदर्श एवं महान होना चाहिए वही प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद ने कहा शिक्षक छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं अतः सफलता के लिए सभी को शिक्षा ग्रहण करना अति आवश्यक है इस अवसर पर पूरन सिंह, भगत सिंह बिष्ट,पदम सिंह,आचार्य परमवीर,कुशलानंद,संजय,रेखा,स्वाती आदि मौजूद रहे ।